रचनात्मक एवं सृजनात्मक पत्रकारिता समय की मांग : प्रो0 पीयूष रंजन

 जौनपुर। उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जौनपुर इकाई के तत्वावधान में हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर ‘‘हिन्दी पत्रकारिता की चुनौतियाँ’’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन पत्रकार भवन/सामुदायिक सभागार में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 पीयूष रंजन अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। सरस्वती वंदना प्रियेश मिश्र ने प्रस्तुत किया। यूनियन के अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए हिन्दी पत्रकारिता की चुनौतियों पर प्रकाश डाला।
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो0 अग्रवाल द्वारा पत्रकारिता एवं साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए डा0 देवेन्द्र उपाध्याय, डा0 जी0सी0 चौबे, कामेश्वर नाथ श्रीवास्तव, डा0 पद्मकान्त शर्मा ‘प्रभात’ और कुलपति को अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र द्वारा स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो0 पीयूष रंजन अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि कुछ दशकों में पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी बदलाव आया है। इलेक्ट्रानिक युग ने पत्रकारिता को गहरा और प्रभावी बना दिया है। जनसंख्या वृद्धि के कारण हर क्षेत्र में चुनौतियाँ बढ़ी है। उन्होंने शिक्षित प्रशिक्षित समाज की आवश्यकता पर जोर दिया। सृजनात्मक एवं रचनात्मक पत्रकारिता समय की मांग है। पत्रकारिता की चुनौतियों पर उन्होंने विस्तार से प्रकाश डाला।
    कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कलाकुंज भारती, लखनऊ के सम्पादक पद्मकान्त शर्मा ‘प्रभात’ ने अपने ओजस्वी सम्बोधन में कहा कि पत्रकारिता विचार अभिव्यक्ति की गंगा है। इसमें आये प्रदूषण को भगीरथ की तरह पत्रकारों को ही दूर करना है। उन्होंने कहा कि जनता का दुःख-दर्द जो लिख नहीं पाता, वह कुछ भी हो मगर कलमकार नहीं है।
    कार्यक्रम के अध्यक्ष कैलाश नाथ ने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता का भविष्य उज्ज्वल है। देश की दिशा और दशा को बदलना है तो पत्रकारों को अपने लिए सीमा रेखा खींचनी होगी। समारोह को डा0 दिलीप सिंह, अरविन्द उपाध्याय, डा0 जी0सी0 चौबे, प्रमोद वाचस्पति, अनिल सिंह कप्तान, घनश्याम मिश्र आदि ने सम्बोधित किया। प्रेम प्रकाश  ने सम्मानित विभूतियों का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समूह सम्पादक कैलाश नाथ और संचालन महामंत्री संतोष सोंथालिया ने किया।
    इस अवसर पर कैलाश नाथ मिश्र, डा0 मनोज मिश्र, अखिलेश श्रीवास्तव, रियाजुल हक, बृजेश उपाध्याय, अजीत सिंह, अरविन्द उपाध्याय, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव ‘दीपक’, शैलेन्द्र यादव, जाफर अहसन जाफरी, मो0 असलम, संतोष श्रीवास्तव, अखिलेश तिवारी अकेला, विरेन्द्र गुप्ता, नौशाद अली, अमय प्रकाश मिश्र, डा0 यशवन्त गुप्ता, मनीष गुप्ता, चन्द्रमणि पाण्डेय, दीपक चिटकारिया, दीपक मिश्र, नसीम फरीदी, मो0 जावेद, मो0 अब्बास, देवेन्द्र उपाध्याय, एम0एच0 सिद्दीकी, संजीव चौरसिया, चन्द्र मोहन, गोविन्द गौरव, सरदार जोगेन्द्र सिंह, जुबेर अहमद, रविन्द्र श्रीवास्तव, देवेन्द्र दुबे, नखड़ू विश्वकर्मा, अशोक उपाध्याय, जफर मसूद, शिवेश मिश्र, राकेश चौबे, हयात खान, साहबउल्लाह, जोगेन्द्र बहादुर यादव समेत गणमान्य एवं बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। अभ्यागतों के प्रति आभार यूनियन के अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र ने व्यक्त किया।

Related

news 4356520163973968019

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item