2 सितम्बर की हड़ताल को सफल बनाने के लिये बनी रणनीति

जौनपुर। राष्ट्रीय केन्द्रीय एवं राष्ट्रीय कर्मचारियों के श्रमिक संगठनों तथा राज्य सरकार के सभी कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर आगामी 2 सितम्बर को आम हड़ताल को सफल बनाने के लिये जौनपुर के मजदूर संगठनों के संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को लोक निर्माण विभाग के प्रांगण में गेट मीटिंग हुई। इसी क्रम में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के प्रांगण में दूसरी गेट मीटिंग बलभद्र मिश्रा सहायक अभियंता की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान प्रेमधर उपाध्याय ने उक्त हड़ताल के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये कर्मचारियों से अपील किया कि उस दिन सभी कर्मचारी अपने कार्य से विरत रहकर जिलाधिकारी कार्यलय के समक्ष धरना देंगे। साथ ही मीटिंग करके हड़ताल के औचित्य पर प्रकाश डालेंगे। इसी तरह बिजली विभाग के प्रांगण में जिलाध्यक्ष निखिलेश सिंह ने उक्त हड़ताल/कार्य बहिष्कार की जानकारी देते हुये अपील किया कि सभी कर्मचारी हड़ताल को सफल बनायें। इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद यादव, इम्तियाज अहमद, कल्लू राम, देव नरायन पाल, हेमेन्द्र श्रीवास्तव, विकास अस्थाना, अश्वनी श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव, संजय यादव, मोहन पाण्डेय मौजूद रहे।

Related

news 3343264101998156895

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item