पायल मिश्रा प्रथम , नेहा यादव द्वितीय

लायंस क्लब ने सेण्ट्रल पब्लिक स्कूल में करायी राखी बनाओ प्रतियोगिता
    जौनपुर। सेण्ट्रल पब्लिक स्कूल वाजिदपुर दक्षिणी में शुक्रवार को लायंस क्लब द्वारा बालिकाओं की राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां सबसे आकर्षक राखी बनाकर पायल मिश्रा प्रथम स्थान, नेहा यादव द्वितीय व आंशी पटेल तृतीय आयी। प्रतियोगिता में 5वीं से लेकर वीं कक्षा तक की सौ छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को क्रमशः स्वर्ण, रजत व कान्स्य पदक दिया गया। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष अजय आनन्द ने कहा कि बच्चों में रचनात्मक कार्यों के प्रति रूचि पैदा करने व उनके भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने की मंशा से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मो. मुस्तफा ने कहा कि भारतीय संस्कृति की धरोहर भाई-बहन के अटूट प्रेम के पर्व रक्षाबन्धन को पूरे विश्व में अन्य धर्मों के लोग भी अपना रहे हैं। इसके पहले प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली छात्राएं अपने घर से राखी बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियां लेकर स्कूल आयीं। इस दौरान लायन्स क्लब के पदाधिकारियों ने विजेताओं का चयन किया। प्रतियोगिता सफल बनाने में स्कूल की प्राक्टर अमिता आनन्द, मंजू सिंह, बबिता श्रीवास्तवा, पुष्पा वंदना, अर्पिता, प्रेम प्रकाश प्रजापति सहित अन्य शिक्षिकाओं ने अहम भूमिका निभायी। लायन्स क्लब के सचिव डा. शिवानन्द अग्रहरि ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर संदीप गुप्ता, रवि श्रीवास्तवा, लायनेस अध्यक्ष रेणु आनन्द, संगीता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related

news 6338677770377348852

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item