दो दायी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का दिया निर्देश

 जौनपुर। अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में शुक्रवार कलेक्ट्रेट सभागार में देर रात 21 अक्टूबर को किये गये कार्य की समीक्षा किया, जिसमें कुल 4172 गर्भवती महिलाओं के सापेक्ष 4361 की जॉच की गयी, जिसमें 105 गर्भवती महिलाए हाई रिस्क पायी गयी। अपर जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि इस अभियान में वंचित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का शतप्रतिशत लक्ष्य दो दिन के भीतर पूर्ण करे।  
  मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रविन्द्र कुमार ने बताया कि मातृत्व सप्ताह अभियान में कुल 34064 गर्भवती महिलाओं के लक्ष्य के सापेक्ष 34822 की जॉच किया गया, जिसमें 102 प्रतिशत उपलब्धि रही, इसीप्रकार कुल गर्भवती महिलाओं के पास आधार कार्ड 2846 तथा बैंक खाता 2753 रहा। सभी के आधाार कार्ड एवं बैंक खाता तत्काल खोलवाने का निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारियों को दिये। रामनगर में अनारकली एवं मुंगराबादशाहपुर में छोटकी दायी द्वारा प्रसव कराने में धन की मॉग की शिकायत पर्वेक्षणीय अधिकारी द्वारा बैठक में बताये जाने पर अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी ने उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसीप्रकार जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव को मुंगराबादशाहपुर में रेखा देवी व किरन श्रीवास्तव आंगनबाडी के अनुपस्थित रहने पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।  इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रविन्द्र कुमार, उपायुक्त मनरेगा संजय पाण्डेय, डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग एचपी सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एसएन सिंह, सहायक अभि0लघु सिचाई उमाकान्त तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेन्द्र यादव, डा0 अरूण कुमार, डा0 विक्रांत, डा0 तरूण, डा0 पुनीत कश्यप, डा0 जैस लाल, डा0 संजय राय, पीओ नेडा श्रीराम, डा0 अभिषेक वर्मा, डा0 एके निगम, डा0 मनोज, डा0 यूपी शर्मा, डा0 गोपेश आदि उपस्थित रहे।  

Related

news 5431780284263378254

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item