बीएसए का चर्चित करोड़पति बाबू गिरफ्तार, पांच वर्षो से पुलिस कर रही थी तलास

जौनपुर। वाराणसी की विजलेंस टीम ने आज कोतवाली के ठीक सामने स्थिति बीएसए आफिस में छापेमारी करके चर्चित करोड़पति बाबू रमेश प्रजापति को गिरफ्तार करके वाराणसी ले गयी है। बाबू की गिरफ्तारी होते ही पूरे अफिस में हड़कंप मच गया। हलांकि टीम ने उसे दीवानी न्यायालय वाराणसी के बाहर से गिरफ्तारी करने का दावा किया है।
मामलू हो कि सन् 2012 में बीएसए आफिस का लिपिक रमेश प्रजापति और उसके बीबी के खाते से एक दिन एक करोड़ रूपये से अधिक लेन देन का मामला सामने आया था। इसकी जांच बिजलेंश वाराणसी को सौपी गयी थी। जांच में उसके ऊपर आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया गया। करीब पांच वर्षो तक बिजलेंस टीम के अनुसार मुकदमा दर्ज होने के बाद वह भूमिगत हो गया था। लेकिन वह अक्सर बीएसए आफिस में अपना काम करता दिखाई दे रहा था। टीम का नेतृत्व कर रहे कोतवाल रमेश पाण्डेय ने बताया कि उसकी तलास पांच वर्षो से किया जा रहा था। आज वह वाराणसी कोर्ट में सरेण्डर करने के लिए आया था। सूचना मिलते ही उसे कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है।


Related

news 3482028266184151772

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item