नकल पर नकेल कसने के लिए डीएम ने अधिकारियो की चलाई पाठशाला

जौनपुर।  जिलाधिकारी डा0 बलकार सिंह की अध्यक्षता में आज सायं कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा चल रहे हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं के सम्बन्ध में बैठक लिया। जिसमें शासन के निर्देशानुसार नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए लगाये गये 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 6 जोनल मजिस्ट्रेट , 6 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एवं 21 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि परीक्षाओं में किसी भी प्रकार से अनुचित साधन का प्रयोग में न होने पाये। इस सम्बन्ध में सभी जोनल एवं सीओ को निर्देशित किया कि हर हाल में नकलविहीन परीक्षाएं कराये। उन्होंने सामुहिक नकल सेन्टर के बारे में उपजिलाधिकारी से एक-एक कर पूरी जानकारी प्राप्त किया तथा निर्देशित किया कि जिस भी कक्ष में सामुहिक नकल पाये जाये वहा के केन्द्र व्यवस्थापक तथा कक्ष निरीक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए डीआईओएस भाष्कर मिश्र को रिपोर्ट अवश्य प्रेषित करें। डा0 सिंह ने बताया कि परीक्षा को देखते हुए पूरे जिले में धारा 144 लागू है जिसके कारण परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर के परिधि में भीड नही रह सकती। पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने बताया कि सभी मजिस्टेªट के साथ फोर्स तैनात किया गया है फिर भी कही आवश्यकता होने पर 100 नम्बर डायल कर स्थानीय थाने से पुलिस प्राप्त कर सकते है। जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र ने बताया कि परीक्षा के लिए जी.जी.आई.सी. में कन्ट्रोल रुम की स्थापना की गयी है कन्ट्रोल रुम का नम्बर 9839764024 है जिसके प्रभारी बह्म्हजीत यादव है। इसके अतिरिक्त रुद्र प्रताप पाल के मोबाइल नम्बर 9451158195 तथा डीआईओएस के मोबाइल नम्बर 9454457371, 9415241249 पर बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध में सूचना दी जा सकती है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश दीक्षित, सभी उपजिलाधिकारी अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 3809431774165709409

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item