वक्फ बोर्ड सम्पत्तियो की हुई घोटालो की होगी जाँच : मोहसिन रजा

जौनपुर। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ बोर्ड एवं हज विभाग के राज्यमंत्री मोहसिन रजा के रविवार को जनपद आगमन पर जिले में जोरदार स्वागत किया गया। सिपाह स्थित अजमी रिजवी के आवास पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हो या फिर प्रदेश की योगी सरकार दोनों मिलकर प्रदेश का विकास करने में दिन रात लगे  हुए हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी जहां 20 घंटे कार्य कर रहे है वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 20 घंटे कार्य करके प्रदेश की कायाकल्प बदलने में जुटे हुए है। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में योगी जी की सरकार बनी है, विपक्षियों के होश उड़े हुए है। खासकर अल्पसंख्यक लोगों में जिस तरह से उत्साह देखा जा रहा है उससे विपक्षियों के होश उड़ हुए है। पिछली सरकारों में जितनी भी भ्रष्टाचार हुए है उसकी जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने प्रदेश में हुए वक्फ बोर्ड के घोटाले की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी है। उस पर पूरी तरीके से मंथन किया जा रहा है और जो भी कार्रवाई होगी वो की जाएगी, हालांकि सीबीआई जांच की सिफारिश कमेटी ने की है लेकिन राज्यमंत्री मोहसिन रजा सीबीआई जांच की सिफारिश करने की बात से कतराते नजर आएं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में जितने भी वक्फ बोर्ड में वक्फ सम्पत्तियों को लेकर घोटाले किये गये है, उसकी जांच की जा रही है। मेरे पास रोजाना 400 से 500 शिकायती पत्र अभी भी आ रहे है जिसको हमारी सरकार ने संज्ञान में लिया है और आने वाले वक्त में इस पर कार्रवाई होती दिखती नजर आएगी। स्थानीय निकाय व नगर निगम में जिस तरह से वंदे मातरम को लेकर सियासत गरमायी हुई है उस पर उन्होंने कहा कि वंदे मातरम कहने में हमें कोई गुरेज नहीं है क्योंकि हम अपने वतन से मोहब्बत करते है और इसमें मादरे वतन की मोहब्बत का जिक्र किया गया है इसका विपक्ष के लोग बेवजह मुद्दा बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने मुस्लिम लड़कियों की शादी के लिए सद्भावना मंडप प्रत्येक जिले में बनवाने की घोषणा की है जिसमें सरकार सौ जोड़ों की शादी एक साथ कराने के साथ साथ 20 हजार रुपये मेहर की रकम भी अदा करेगी। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से न सिर्फ प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की लहर है उससे खासकर कांग्रेस, सपा-बसपा के होश उड़ हुए है। 2019 में एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने से अब कोई रोक नहीं सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना महफुजूल हसन खां तथा संचालन भाजपा नेता शहंशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट ने किया। इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सलमान अब्बास, रंजना सिंह, सुधांशू सिंह, सिद्धार्थ सिंह टोनी, सै. तब्बसुम, निशू जाफरी, नाजिम खां पप्पू, शहजादे, जावेद आलम राजू, शकील जाफरी, मोहम्मद इरफान, तनवीर हैदरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related

news 1132334735531343614

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item