डीपीआरओ की मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतरे सफाईकर्मी

जौनपुर। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार व कर्मचारी समस्याओं का निस्तारण न करने के विरोध में उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को जबर्दस्त प्रदर्शन किया। धरनास्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय चौधरी व संचालन जिला मंत्री शिव कुमार यादव ने किया। इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा धरना-प्रदर्शन का समर्थन किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय चौधरी, मंत्री शिवकुमार यादव सहित अन्य वक्ताओं ने जिला पंचायत राज अधिकारी को यह चेतावनी देते हुये कहा कि यदि तत्काल प्रभाव से भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा तो स्थिति और भयावह होगी। उन्होंने कहा कि हम अपना मूल कार्य करना चाहते हैं परन्तु खण्ड व जिला स्तर पर अन्य कार्य हेतु दबाव बनाया जाता है जिससे सार्वजनिक स्थलों की सफाई में विलम्ब होता है। इसी क्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि सफाईकर्मियों के आंदोलन में परिषद का पूरा समर्थन है। हम सफाईकर्मियों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े हैं जिसमें किसी भी स्तर की लड़ाई के लिये हम तत्पर हैं। इस अवसर पर प्रदीप सिंह, अजय सिंह, अशोक सिंह, पारसनाथ यादव, संतोष श्रीवास्तव, रामकेश यादव, फूलचन्द्र कन्नौजिया, अशोक गौतम, अंजनी मौर्य, हीरा लाल, संजय गौतम, राम आसरे यादव, संघप्रिय बौद्ध, अरविन्द यादव, जितेन्द्र सिंह, सुनील राव, राम अजोर नागर, शम्स तबरेज, दिवाकर राममूर्ति, शिव प्रसाद आजाद, जोगेन्दर प्रसाद, बाबुल नाथ तिवारी, जयराम चौरसिया, संजय यादव, लालमणि पाल, रीता गौतम, रीना सिंह, मुन्नी देवी, मंजू मौर्या, संगीता बिन्द, रंजना बारी उपस्थित रहे।

Related

news 4299290176701846538

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item