प्राथमिक विद्यालय कादीपुर का कैम्पस पोखरे में तब्दील

जौनपुर। जनपद के धर्मापुर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय कादीपुर का पूरा परिसर इस समय हो रही भीषण वर्षा के चलते पोखरे के रूप में तब्दील हो गया है। विद्यालय परिसर में कहीं से भी जल निकासी की सुविधा न होने से पूरा परिसर जलमग्न हो गया है जिससे स्कूल में आने-जाने वाले शिक्षक व बच्चों को पानी में से आना-जाना पड़ रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक अखिलेश राय ने बताया कि सोमवार की हुई तेज बारिश से स्कूल का मैदान पानी से भर गया। मंगलवार को स्कूल खुलने पर परिसर में लबालब भरे पानी से 3-4 बच्चें गिर गये। शिक्षकों को पढ़ाने हेतु उसी में से जाना-आना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान से बताया गया लेकिन समाचार लिखे जाने कोई भी सफाईकर्मी स्कूल नहीं पहुंचा जबकि कई सफाईकर्मी तैनात हैं लेकिन वे नदारत रहते हैं। सहायक अध्यापक ने बताया कि परिसर में जलजमाव से सबसे ज्यादा परेशान महिला शिक्षकों को उठानी पड़ रही है। गांव के सुरेश यादव ने बताया कि सफाईकर्मी आते हैं लेकिन प्रधान के घर पर हाजिरी लगाने के बाद चले जाते हैं। प्रधानाध्यापक अखिलेश राय ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये बच्चों एवं शिक्षकों के हित में विद्यालय परिसर में बारिश के दौरान प्रायः होने वाले जलभराव की निकासी की व्यवस्था करवाने की मांग किया है।

Related

news 6484972206351893427

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item