15 अगस्त को जगमगाएगा सरकारी कार्यालय और शाही पुल

जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता में आगामी 15 अगस्त को हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध मंे शुक्रवार देर रात कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी जिसमें निर्णय लिया गया कि 14, 15 अगस्त को समस्त शहीद स्मारक व शहीद स्तम्भ पर साफ-सफाई एवं माल्यार्पण का कार्य कराया जायेगा। 14,15,16 अगस्त में रात्रि में सरकारी कार्यालयों एवं भवनों व शाही पुल को प्रकाशमान कराने का निर्देश दिया। सभी सरकारी/ अद्र्वसरकारी/गैरसरकारी कार्यालयांे में 15 अगस्त 2017 को स्वतऩ्त्रता दिवस पर ध्वजारोहण के समय सभी कार्यालय अध्यक्ष द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण की उपस्थिति निश्चित करायी जायेगी व किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को अवकाश देय नही होगा। प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक नगर सहित सभी तहसीलों में प्रभातफेरी करायी जाय। प्रातः 8 बजे से जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों पर ध्वजारोहण करेगें। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान भी किया जायेगा। सभी महापुरूषो के मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जायेगा। प्रातः 6ः30 बजे से क्रास कन्ट्री रेस कुत्तुपुर तिराहे से प्रारम्भ होकर स्टेडियम तक कराया जायेगा। प्रातः 10 बजे से शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जाय। पूर्वान्ह 11 बजे से मलिनी बस्ती मतापुर ंमें स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम एवं साफ सफाई भी कराया जायेगा। सायं 6 बजे नगर पालिका परिषद में जनसभा का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी द्वय आरपी मिश्र रामआसरे सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रभुषण वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शिनी, मड़ियाहू अयोध्या प्रसाद, वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी प्रकाश राय, डीडीओ दयाराम, सीबीओ डा. विरेन्द्र कुमार, डीएसटीओ रामनरायन यादव, डीएफओ एपी पाठक, अधिशांसी अभियन्ता लोनिवि डीसी गुप्ता के जी सारस्वत, अधि अभि विद्युत एससी सोनौदिया, डीसी गुप्ता, बीबी सिंह, पीओ डूडा एमपी सिंह, श्रम अधिकारी बीएन दूबें, सहायक अभियंता उमाकान्त तिवारी, अजय प्रकाश सिह, प्र. सीएमओं एके निगम, समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव, विकास केएन तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।    

Related

news 1749896725520060704

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item