छात्रसंघ चुनाव को लेकर अधिवक्ता संघ गम्भीर

जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर छात्र नेताओं द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत छात्र नेताओं का प्रतिनिधिमण्डल आज दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मा0 दिनेश प्रताप सिंह व महामंत्री अनिल सिंह कप्तान एवं पूर्व महामंत्री जय प्रकाश सिंह से मिलकर पत्रक देते हुए छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित कराने में समर्थन की अपील की। छात्र नेताओं ने मा0 अध्यक्ष जी से कहा कि महाविद्यालय का प्रबन्ध तंत्र एवं महाविद्यालय प्रशासन की चुनाव कराने की मंशा  कतई नहीं है, चूंकि उनके मनमाने रवैये और तानाशाही में छात्रसंघ बाधा उत्पन्न कर सकता है। छात्रसंघ चुनाव कराये जाने के विषय में दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की प्रथम पाठशाला है एवं छात्रसंघ चुनाव से निकलकर कितने नेता जनपद और प्रदेश का नेतृत्व करते हैं, छात्रसंघ चुनाव से छात्रों को एक नेतृत्वकर्ता प्राप्त होता है, जो उनकी समस्याओं का निदान कराता है। उन्होंने छात्रसंघ चुनाव कराये जाने की छात्र नेताओं की मांग का समर्थन करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति एवं महाविद्यालय के प्रबन्धक एवं प्राचार्य को पत्र लिखते हुए चुनाव की तिथि घोषित किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित कर प्रेषित किया, साथ ही यह स्पष्ट किया कि छात्रसंघ चुनाव की तिथि यदि यथाशीघ्र घोषित नहीं की गयी तो बार एसोसिएशन छात्रों के साथ खड़ा है एवं लामबन्ध होते हुए वैधानिक कार्यवाही करेगा। इस अवसर पर छात्र नेता हर्षित सिंह ‘गोलू’, गौरव सिंह, शशांक सिंह ‘सानू’, मंगल शुक्ला, सौरभ सिंह, प्रशान्त सिंह, अनुज सिंह ‘बाबा’, नीरज मिश्रा, विपिन यादव, मयंक साहू आदि छात्र उपस्थित रहे।

Related

news 2193690392436736571

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item