छात्र नेताओं ने किया सभी छात्र संगठन पैनलों का बहिष्कार

जौनपुर। जनपद के प्रतिष्ठित महाविद्यालय, तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर में छात्रसंघ चुनाव कराने में, रूचि न रखने के कारण आज  नाराज समस्त छात्रनेताओं द्वारा बैठक कर चर्चा हुई। जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शशांक सिंह ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव की मदद् के लिए ए0बी0वी0पी0, एन0एस0यू0आई0, छात्रसभा, नौजवान छात्र संगठन सामने नहीं आ रहा है। जबकि महाविद्यालय में भिन्न-भिन्न प्रकार की समस्याऐं प्रतिदिन उत्पन्न हो रही हैं, और छात्रसंघ चुनाव न कराकर महाविद्यालय प्रशासन अपनी तानाशाही बरकरार रखना चाहता है। जिससे छात्र अधिकारो का हनन हो रहा है। इस मौके पर छात्रनेता गौरव सिंह ने कहा कि विभिन्न राजनैतिक यूथ संगठन अपनी मंशा से भटक कर नगर निकाय चुनाव की तरफ ध्यान दे रहे है, जबकि यूथ संगठन का मुख्य उद्देश्य छात्रहित व छात्रसंघ चुनाव है। ऐसी स्थिति में छात्रों का असहयोग करने वाले किसी भी राजनीतिक यूथ संगठन से छात्रसंघ चुनाव लड़ने का औचित्य ही नहीं उत्पन्न होता है। छात्रनेता हर्षित सिंह ने कहा कि जब कोई संगठन छात्रहितों की रक्षा के लिए न तो सामने आ रहा है और न ही छात्रसंघ चुनाव कराने के पक्ष में दिख रहा है तो हम किसी भी संगठन के पैनल से चुनाव क्यों लड़ें, और अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मंगल शुक्ला ने भी अपनी सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली पाठशाला है और छात्रसंघ चुनाव की वजह से ही तमाम राजनीति यूथ संगठन को जाना जा रहा है, परन्तु ये अपनी दिशा से भटक कर विभिन्न नेताओं के प्रचार-प्रसार में लगे हुए है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि इनका छात्रहित में अब कोई योगदान नहीं रह गया है। इस स्थिति में हम समस्त छात्र नेता जनपद की सभी छात्र संगठन पैनल का बहिष्कार करते हैं।

Related

news 8611842134048595617

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item