लंबे समय से अधूरे कार्य देख भड़के जिलाधिकारी

 जौनपुर।  नगर में लंबे समय से अधूरे कार्य को देखकर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी उस समय भड़क गए जब वह बुधवार को नगर में भ्रमण पर निकले। इस दौरान उन्होंने नगर के विभिन्न मार्गो का निरीक्षण करते हुए सड़क मरम्मत, चौड़ीकरण, नाली, विद्युतीकरण व चौराहों के सुंदरीकरण का जाएजा लिया। डीएम के निरीक्षण के दौरान लोगों ने उन्हें अपने बीच पाकर शिकायत भी किया। इस पर उन्होंने सभी विभागों की क्लास लेते हुए कार्य को जल्दी कराने की चेतावनी दी।
  सद्भावना पुल से जोगियापुर मार्ग पर धीमी गति से हो रहे कार्य पर संबंधित विभाग को तेजी लाने को कहा। साथ ही सद्भावना तिराहे पर बिजली विभाग व नगर पालिका को एलईडी व लाइट लगाने को कहा। सद्भावना से अशोक टाकीज मार्ग पर मानक के हिसाब से कार्य कराने की हिदायत दी। किला से रासमंडल की तरफ जर्जर सड़क का जब निरीक्षण करने पहुंचे तो लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसमें संबंधित पीडब्लूडी विभाग से काम न होने के बाबत पूछा। विभाग ने यह बताया कि नवीनीकरण का बजट प्राप्त हो गया है इसको जल्द पूरा कराया जाएगा।

Related

news 7791905630333688038

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item