उच्चकोटि की लगाई जाय एलईडी लाइट : D.M

जौनपुर।  कलेक्ट्रेट सभागार में देर शाम जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में 14 वाॅ वित्त आयोग की बैठक सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने सभी इओ को निर्देशित किया जो भी एलईडी लाइट लगायी जा रही है उनकी गुणवत्ता अच्छी एवं उच्च ब्रांड की होनी चाहिए। बैठक में नाली, सफाई, पानी की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि अवशेष कार्यो को जल्द से जल्द पुर्ण कर लें और जगह-जगह पर हाई मास्क की भी व्यवस्था की जाय। सरकारी सम्पतियों पर किसी भी प्रकार का पोस्टर लगाने एवं बिना अनुमति के चल रहे आरओ प्लाटं वालो पर उचित कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने सभी इओ को निर्देशित किया कि सभी वार्डो में सफाई कर्मचारियों की बायामैट्रिक से उपस्थिति दर्ज करायी जाय। नगरपालिका के तहत जो भी कार्य किये जा रहे है उनकी कार्य से पहले, कार्य के मध्य व कार्य के पूर्ण होने के उपरान्त की तस्वीर जिलाधिकारी को उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने गांधी चैराहे का  सुन्दरीकरण करने का निर्देश ईओ जौनपुर को दिया। इस अवसर पर नगरपलिका/नगरपंचायत अध्यक्ष, मुगराबादशाहपुर, मड़ियाहूं, मछलीशहर, सीआरओ रामआसरे सिंह, इओ जौनपुर सहित अन्या अधिकारीगण उपस्थित रहे।   

Related

featured 9051953452779236815

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item