जेसीरेट सप्ताह के प्रथम दिन जेसीरेट विंग ने किया कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला

जौनपुर। जेसीआई इण्डिया के निर्देशानुसार जेसीआई जौनपुर की जेसीरेट विंग द्वारा जेसीरेट सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन नगर के जहांगीराबाद में किया गया जिसकी अध्यक्षता जेसीरेट चेयरपर्सन दीपिका अग्रहरि ने किया। कार्यशाला में जेसीरेट विंग की सभी महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यशाला के माध्यम से महिलाओं को इण्टरनेट, ईमेल, आनलाइन शॉपिंग एवं आनलाइन टिकट की बुकिंग के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर जेसीरेट सचिव किरन सेठ ने कहा कि इस समय इण्टरनेट से सम्बन्धित जानकारी महिलाओं के लिये अत्यन्त आवश्यक है एवं हमारी जिन्दगी में यह अहम हिस्सा बनता जा रहा है। इस दौरान प्रशिक्षक अजय गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। कार्यशाला का संचालन जेसीरेट कोआर्डिनेटर ज्योति श्रीवास्तव ने किया। अन्त में कार्यक्रम निदेशक जूही सेठ ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सोनी जायसवाल, सुधा बैंकर, अनीता सेठ, प्रीति जायसवाल, वंदना गुप्ता, प्रीति जी, मंजू जायसवाल, श्वेता बाधवा, सीमा अग्रहरि, नीलम जायसवाल, ज्योति जायसवाल, नीलम जी, रेनू मौर्या सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहीं।

Related

news 4385500390573565374

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item