राष्ट्रवादी युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष पर ब्लड बेचने का मुकदमा दर्ज

जौनपुर।  दूसरे को प्रेरित कराकर रक्तदान कराने के बाद उसे बेचने का मामला सामने आया है। यह आरोप लगाते हुए बौरिया गांव निवासी राजन तिवारी ने थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा निवासी रजनीश सहित 15-20 अज्ञात के खिलाफ मंगलवार को धोखाधड़ी, जालसाजी, बलवा, मारपीट आदि का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित रजनीश राष्ट्रवादी युवा वाहिनी का प्रदेश अध्यक्ष बताया जाता है।
राजन तिवारी का आरोप है कि रजनीश शुक्ला उनके संपर्क में आए। बहला फुसलाकर उसे और उसके साथी आयुष, अमन सेठ, अभिषेक पांडेय आदि को रक्तदान के लिए तैयार किया, जिसके कहने पर सभी 15 अगस्त को जिला अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी में घायलों को चिकित्सा सुविधा के लिए आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके के लिए एक यूनिट रक्तदान किए, ¨कतु रजनीश ने छल से दान किए गए ब्लड को बेच दिया। पीड़ित ने इसके साक्ष्य होने का तहरीर में दावा भी किया। इतना ही नहीं आरोप लगाया कि आरोपित पहले भी चोरी, छिनैती व अपहरण के मामले में जेल में जा चुका है और वह अब अपने 15-20 अज्ञात सहयोगियों के साथ उसके घर पहुंचकर जान से मारने की धमकी दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item