छात्र संघ चुनाव कराने के लिए चलाया गया हताक्षर अभियान

 जौनपुर  टीडी कालेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर समस्त छात्र संगठनों व छात्रनेताओं का विरोध जारी है। मंगलवार को को टीडी कालेज के मुख्य गेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें छात्रों के साथ छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए आम छात्रों की राय मांगी गई।
छात्रनेताओं ने कहा कि सुनवाई न होने पर आंदोलन उग्र होगा।
छात्र संगठनों के पदाधिकारियों व छात्रनेताओं के कहा कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली पाठशाला है। कालेज के प्राचार्य डा.विनोद कुमार सिंह  पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। आए दिन कालेज में दु‌र्व्यवस्था बढ़ती जा रही है और प्राचार्य द्वारा छात्रों को मूलभूत सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है। यह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं होती तो प्रशासन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
इस मौके पर सचिन सिंह, उद्देश्य सिंह, विशाल सिंह, अंजली उपाध्याय, अर्पित सिंह, कुंवर राजदीप सिंह,  सत्यम त्रिपाठी, धीरज सिंह, ओम, रोहन, हर्षित सिंह, अभिषेक राय, एबीवीपी के जिला संयोजक अवकाश सिंह, कौतुक उपाध्याय, अभिषेक, नौजवान छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह गौडा शशांक मिश्रा सर्वेश तिवारी विशाल जयसवाल सछास अध्यक्ष अतुल सिंह, पवन, संजय सोनकर एनएसयूआई से शिखर द्विवेदी CYSS से भैयालाल सरोज समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related

news 1140622052774170181

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item