पकड़ा गया लूट का मास्टरमाइंड

  जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज बाजार के पास बीते 10 जनवरी को दिनदहाड़े वेस्टर्न यूनियन संचालक से हुई साढ़े सात लाख रुपये लूट के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सफलता मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की रात मजडीहा रेलवे क्रा¨सग से मिली। आरोपी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। 
सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि वेस्टर्न यूनियन संचालक एराकियाना मोहल्ला निवासी अरशद अंसारी के साथ हुई 7.5 लाख रुपये की लूट हुई थी। मुख्य आरोपी मड़वा मोहीउद्दीनपुर निवासी राकेश ¨सह फरार चल रहा था। रात में मुखबिर से सूचना मिली कि आरेापी कहीं भागने के फिराक में मजडीहा रेलवे क्रा¨सग के पास मौजूद है। टीम ने घेराबंदी कर धावा बोला तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से लूट का 1.35 लाख रूपये, घटना में प्रयुक्त बाइक, 315 बोर का तमंचा व दो ¨जदा कारतूस बरामद हुआ। कोतवाली में उसके खिलाफ गुंडा एक्ट सहित आधा दर्जन मामले में दर्ज है। आरोपी ने खुलासा किया कि लूट का तानाबाना मजडीहा गांव के पास बनाया गया था। पुलिस के मुखबिर रहे राकेश ¨सह ने साथी सबरहद निवासी शाकिर व खेतासराय निवासी फिरोज को भी शामिल किया गया था। राकेश ने रेकी करने के लिए अपने भांजे सिधाईं गांव निवासी गोपी ¨सह को जिम्मेदारी दी थी। वारदात के बाद राकेश पुलिस का सहयोगी बन कर जांच को दिशा से भटकाता रहा। क्राइम ब्रांच की शक की सुई जब अपने ही मुखबिर पर गई तो गोपी ¨सह को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू हुई। इसके बाद घटना का खुलासा हो गया। फिलहाल घटना के दो आरोपी रियाज व फिरोज फरार चल रहे हैं।

Related

news 6254147421329193357

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item