एसडीएम ने निरस्त कर दिया तलाब के पट्टे की निलामी

जौनपुर। सरायखाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गौर गांव में ग्राम समाज के तलाब का पट्टा मछली पालन करने के लिए निलाम प्रक्रिया को आज एसडीएम सदर ने निरस्त कर दिया । इस निलामी की निरस्ती कारण का कारण विज्ञापन में ब्लाक का नाम करंजाकला की जगह सिकरारा लिखा बताया जा रहा है।
इस तलाब के पट्टे को लेकर गांव के प्रधान पति और उनके विरोधियो के बीच काफी तनातनी चल रहा है।  उक्त गांव के रंजय यादव पुत्र रामचेत यादव ने एडीएम को एक प्रार्थना देते हुए शिकायत किया था कि प्रधान पति शिवा पाण्डेय नियम विरुद्ध तरीके से पट्टा अपने या अपने चहेते को दिलाना चाहते है। आज एसडीएम सदर के मौजूदगी में पट्टा की निलामी शुरू हुआ तो विज्ञापन में ब्लाक का नाम करंजाकला की जगह सिकरारा लिखा मिलने से पट्टा की निलामी निरस्त कर दिया गया। 

Related

news 7874447347208733994

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item