इंडिया विकास मंच ने जिलाधिकारी को सौपा 4 सूत्री ज्ञापन

जौनपुर। इंडिया विकास मंच का एक प्रतिनिधिमंडल मीट व्यवसायियों को जिला अभीत अधिकारी द्वारा लाइसेंस निर्गत न कराने के संबंध में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर 4 सूत्री ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या से अवगत कराया। जिस पर मांग—पत्र को गंभीरतापूर्वक अध्ययन करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आप की मांग सार्थक है जिस पर कार्यवाही होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश एवं मां उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में उचित कदम उठाया जाएगा तथा मैं स्वयं जिला अधिकारी को निर्देश दूंगा कि मानक के अनुरूप जांच करते हुए जल्द से जल्द मीट व्यवसायियों का लाइसेंस निर्गत कराया जाए जिससे सरकार की मंशा अनूप शहर में वैधानिक तरीके से हाइजेनिक मीट की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सके।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन करते हुए कहा कि किसी भी व्यापारी के साथ पुलिसिया उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा तथा धार्मिक आयोजनों के आधार पर व्यक्तिगत तौर पर प्रयोग में लाया जाए रहे मीट के उपभोग के लिए उपभोक्ता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिला अभिहित अधिकारी द्वारा लाइसेंस निर्गत हो जाने के साथ मीट व्यवसायियों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है और इस संबंध में मैं स्वयं जिलाधिकारी महोदय से वार्ता करते हुए प्रयास करूंगा कि जिला अफीम अधिकारी द्वारा वैधानिक तरीके से शासन की मंशा के अनुरूप लाइसेंस निर्गत कराया जाए। जिससे उपभोक्ताओं को हाइजेनिक मीट की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। प्रकाश तिवारी अध्यक्ष समाजवादी बौद्धिक प्रकोष्ठ वाराणसी, हाजी अफजाल अहमद पूर्व विधायक, इस्तकबाल कुरेशी प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी, हिसामुद्दीन शाह जिला महासचिव समाजवादी पार्टी, इमरान अहमद बंटी जिला अध्यक्ष ए आई एम आई एम, डॉ. शमीम अहमद नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, हाजी नूर मोहम्मद, इब्राहिम कुरैशी, बाबू कुरैशी, जावेद सिद्धकी, ताज मोहम्मद आदि लोग मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल का संचालन करते हुए जिला अध्यक्ष अरशद कुरैशी सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आगामी माहे रमजान और शबे बारात को मौके पर समस्त हाइजीनिक मीट उपलब्ध कराया जाएगा।

Related

news 1636938898807797475

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item