आगजनी में लाखों नकदी सहित चार रिहायसी छप्पर खाक

मछलीशहर,जौनपुर।कोतवाली क्षेत्र के अरुआवां व पहसना गांव में रविवार की दोपहर हुई भीषण आगजनी में दो परिवारों की लाखों नकदी सहित चार रिहायसी छप्पर व खलिहान में रखी सरसों खाक हो गई ।ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।आगजनी के कारणों का पता नहीं चल सका ।
    बताते है अरुआवां गांव निवासी मगन लाल,राजकुमार का रिहायसी छप्पर है ।दोपहर में घर पर महिलायें ही थी सभी पुरुष घर पर नहीं थे ।अचानक मगन लाल के छप्पर में आग की लपटें उठती दिखाई दी ।महिलाओं ने शोर मचाया तो ग्रामवासी जब तक मौके पर    पहुचते तब तक राजकुमार का भी छप्पर आग की चपेट में आ गया ।इसी प्रकार चार छप्पर व नीम,बबूल सहित कई पेड़ जलने लगे ।ग्रामवासी फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग पर काबू पा गये ।मगन लाल का आरोप है कि 6मई को लड़की की शादी के लिये बैंक से निकाला गया डेढ़ लाख रुपया भी जल गया वहीं राजकुमार का भी 5हजार रुपये सहित सभी बर्तन,कपड़े,रजाई,गद्दे,खाद्य सामग्री भी जल गया ।वहीं पहसना गांव में लगभग दो सौ बोझ सरसों भी जल गई ।आगजनी की सूचना पाकर   तहसील अधिकारी तहसीलदार के.के.मिश्रा सहित राजस्व कर्मी क्षति का आकलन करने मौके पर पहुंच गये ।


Related

news 3618323632157707522

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item