डा0 भीमराव आंबेडकर समाज सुधारक और विद्वान थे : जगदीश नारायण राय

जौनपुर। समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित भारत रन्त बाबा साहब डा0 भीमराव आंबेडकर की परिनिर्वाण दिवस पर विचार गोष्ठी व जीवन परिचर्चा कचहरी प्रेक्षागृह मे सम्पन्न हुआ । पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने कहा कि हमारे संविधान को तैयार करने में डॉ.भीमराव रामजी आंबेडकर की बड़ी भूमिका थी। इसी वजह से वह संविधान निर्माता के तौर पर जाने जाते हैं। वह बड़े समाज सुधारक और विद्वान थे।
 विधायक पारसनाथ यादव  ने कहा आज पूरे देश मे ही नहीं पूरे विश्व मे डॉ0 भीमराव आंबेडकर की प्रासंगिता  बढी है । आजादी के पूर्व जब  देश मे छुवा छूत भेद भाव बडे पैमाने पर था देश के दलितों पिछड़ो एव ग्रामीण क्षेत्र के वचिंत लोगो के साथ एक बहुत बड़ा तपका जो शिक्षा से दूर था तब उन्होंने पूरे देश को एक सुत्र बाधने सबको समता का अधिकार दिलाने के लिए आजिवन लडाई लडते रहे देश के आजादी की लडाई के समय पूना पैक्ट समझौते मे जिस लोकत्रांतिक परिकल्पना के समय एक वोट का अधिकार सभी देश वासियों को दिलाने का काम किया । डॉ0आंबेडकर के इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता । विधायक शैलेंद्र यादव लल्ई ने कहा कि जैसे हमारे देश राष्ट्रगान होता है वैसे संविधान के प्रस्तावना को हर लोकसभा विधानसभा मे और सारे स्कूल मे सरकारी संन्थावो  मे पढा जाय  ।  उन्होंने कहा जो हमारे संविधान को आज भाजपा सरकार खत्म करना चाहती है संविधान जो हमको मिला है उसे आज हमलोग यहां तक पहुंचे लेकिन अभी भी बाबा साहब की जो मन्सा थी सब लोग शिक्षित बने वो नहीं वो पाया है जब आप शिक्षित हो जावोगे तभी अपने अधिकार को समझ पायेंगे संविधान मे जितना अधिकार मिला है लेकिन भाजपा सरकार उसे नहीं देना चाहती जब आप शिक्षित रहोंगे तभी अपने हक की लडाई लड सकोगे वहीं विधायक जगदीश सोनकर कहा बाबा साहब ने आज जो हमलोगो अधिकार दिया उससे हम लोग  अपनी बात कही रख सकते है । अध्यता कर रहे लालबहादुर यादव ने कहा बाबा साहब ने जितनी यातनाएं   झेलने के बाद भी संविधान का जो मजबूत   अधिकार दिया है उसके बदौलत हम अपने अधिकार को ले सकते  । जिलपंचायत अध्यक्ष राजबाहादुर यादव ललंन प्रसाद यादव श्री राम यादव, श्रद्धा यादव डॉ0 के पी यादव  जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। संचालन जिलामहासचिव हिसामुद्दीन साह ने किया।

Related

featured 194966186926491413

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item