डीएम के निरीक्षण में पढाई मिली ठीक , सफाई चौपट

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जवाहर नवोदय विद्यालय मडि़याहूं का औचक निरीक्षण किया।
  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेस में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों से पूछा कि मेस के द्वारा अच्छा खाना दिया जा रहा है कि नहीं जिस पर बच्चों ने बताया कि रोस्टर के हिसाब से अच्छा खाना दिया जाता है। जिलाधिकारी ने बॉयज हास्टल का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान बच्चों द्वारा शिकायत की गई की शौचालय में साफ सफाई नहीं है, टोटिया खराब हो चुकी है, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य निवेदिता उपाध्याय को निर्देशित किया कि तत्काल साफ-सफाई कराते हुए टोटी ठीक कराएं। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य से कहा कि दो मोबाइल फोन खरीद लिया जाए, जिससे बच्चों को उनके माता-पिता से समय-समय पर बात कराई जाए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से पहाड़ा भी सुना तथा पूछा कि उनका प्रिय खेल कौन सा है। बालिका छात्रावास निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीसीटीवी लगवाने एवं सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। उन्होंने छात्राओं से पूछा कि यहां पर किसी भी प्रकार की समस्या तो नहीं है जिस पर छात्राओं ने बताया कि यहां पर किसी भी प्रकार की समस्या नही है। प्रधानाचार्य ने जिलाधिकारी से सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने का अनुरोध किया।

Related

featured 115794901149537752

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item