लॉकडाउन का उल्लंघन करने छह सौ गाड़ियों का चालान ,33 वाहन सीज़

जौनपुर।  कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसने लगी है। पड़ोसी जिलों से लगी सीमाओं के अलावा विभिन्न स्थानों पर बैरियर व नाके बनाकर गत तीन दिनों में चेकिग के दौरान जिले भर में पुलिस ने 605 वाहनों का चालान किया और 33 को सीज कर दिया। इस दौरान वाहन स्वामियों से जुर्माने के तौर पर 93,900 रुपये की वसूली भी की गयी।
 आवश्यक सामानों की खरीद के लिए सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक छूट की अवधि बीतने के बाद ही पुलिस ने अनावश्यक वाहन लेकर निकलने वालों पर शिकंजा और भी कस दिया है। शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर चेकिग के दौरान पुलिस ने 55 वाहनों का चालान किया और तीन हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया। इससे पूर्व बुधवार को 488 वाहनों का चालान और 30 को सीज किया गया। वाहन स्वामियों से जुर्माना के तौर पर 85400 रुपये की वसूली की गयी थी। इसी क्रम में गुरुवार को 62 वाहनों का चालान करने के साथ ही तीन वाहन सीज किए गए थे। 5500 समन शुल्क की वसूली की गयी। इस कार्रवाई से छूट की अवधि के बाद वाहन लेकर तफरीह करने के लिए निकलने वालों में खलबली मच गई है।

Related

news 4122001681704438143

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item