81 लोगों का ब्लड सैंपल बीएचयू भेजा गया

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद में 434 विदेश से आए लोग चिन्हित किये गए हैं और सभी पर निगरानी रखी जा रही है। इनमें 232 लोग ऐसे हैं जो 14 दिन पूरे कर चुके हैं। 81 लोग ऐसे हैं जिन्हें अभी देश में आए हुए 14 दिन से कम हुए हैं। जिलाधिकारी ने 81 लोगों के सैंपल लेकर बीएचयू भेजने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया। उन्होंने बताया कि 12000 से अधिक लोग विभिन्न राज्यों से जनपद में आये हैं। नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद से जो बसों से लोग आये हैं उनके लिए सात शेल्टर होम क्रियाशील है, जिनमें उन को रखा गया है। शासन के आदेश है ऐसे लोगों को गांव में न भेजा जाए उनको शेल्टर होम में रखा जाय। इन सात शेल्टर होम में 591 लोग रखे गए हैं। 06 शेल्टर होम और तैयार है। पूरे जिले को सील कर दिया गया है। जिले के बाहर का कोई इस जिले की सीमा में नहीं आ सकता और कोई व्यक्ति बाहर जा नहीं सकता है। माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी के आह्वान अनुसार सभी को अपने-अपने घरों में रहना है, घर से बाहर नहीं निकलना है। इसको दृष्टिगत रखते हुए मोटरसाइकिल और कार से चलने वाले लोग जो दिन भर घूमते रहते हैं जो आवश्यक सेवाओं से नहीं जुड़े हुए हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया और उनसे अपील की जाती है अपने घरेलू सामान को आप अपने मोहल्ले में ही खरीद सकते हैं। सुबह 6.00 बजे से 11.00 बजे तक किराना व सब्जी, फल की दुकानें खुली रहेंगी, जहां से वह अपने सामान को ले सकते हैं। दवा की दुकानें 24 घंटे खुली रहेगे। अस्पताल 24 घंटे खुले रहेंगे। खाद्यान्न की कोई जनपद में कमी नहीं है। आज भी जनपद में 126 ठेलों तथा 140 गाड़ियों से मोहल्ले-मोहल्ले लोगों को घरों पर ही सब्जी फल आदि उपलब्ध कराए गए। 13 दुकानों चिन्हित की गई है जो टेलीफोन से ऑर्डर बुक करके लोग दवा घर पर ही मंगा सकते हैं। 40 दुकानें किराना और सब्जी की ऐसी हैं जो दूरभाष पर आर्डर लेती है और घर पर सामान पहुंचाती हैं।

Related

news 1962547932671274899

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item