प्रबंध अध्ययन संकाय भवन में परीक्षाएं शुरू प्रथम पाली में शामिल हुए 350 परीक्षार्थी


  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय भवन में विश्वविद्यालय परिसर के संचालित पाठ्यक्रमों की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। प्रथम पाली की परीक्षा में शासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया गया है। सभी परीक्षार्थियों के लिए मास्क जरूरी किया गया है। परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक डॉक्टर रसिकेश में बताया कि प्रथम पाली में लगभग 350 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। इसमें बीए-एलएलबी, बीकॉम (ऑनर्स) बी.फार्मा. एम.एससी. केमिस्ट्री, एम.एससी. अप्लाइड जियोलॉजी, एमएससी/एम ए. मैथ, एम.एससी. फिजिक्स, एम. ए.अप्लाइड साइकोलॉजी, एम.ए. मास काम के परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। शांतिपूर्ण परीक्षा कराने और शुचिता बनाए रखने के लिए आंतरिक टीम बनाई गई है, जो अपना काम सफलतापूर्वक कर रही है। परिसर पाठ्यक्रमों की परीक्षा का केंद्र इंजीनियरिंग संस्थान में भी है। इसमें बीसीए, एमसीए, बीटेक एवं एमटेक एवं प्रबंध अध्ययन संकाय में अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा चल रही है।

Related

news 7728064323607000090

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item