सज गए शिवालय , गुरुवार को होगा जलाभिषेक

जौनपुर।  महाशिवरात्रि पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को पूर्व संध्या पर शिवालयों व घाटों की साफ-सफाई की गई। शिवालयों की सजावट के साथ ही बैरीकेडिग की व्यवस्था की गई है। पूजन सामग्री की जगह-जगह दुकानें सज गईं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ को जलाभिषेक के लिए वाराणसी रवाना हुए। नगर के खरका कालोनी हुसेनाबाद स्थित पक्का पोखरा, बारीनाथ मठ स्थित शिव मंदिर, नव दुर्गा मंदिर नखास स्थित शिव मंदिर, मैहर देवी शक्तिपीठ स्थित मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में साफ-सफाई की गई। पालिटेक्निक चौराहा, ओलंदगंज, कोतवाली, चहारसू चौराहा आदि स्थानों पर ठेले पर पूजन सामग्री की दुकानें लगाई गईं। बरईपार क्षेत्र के ऐतिहासिक करशूल नाथ धाम सहित घसीटानाथ महादेव, विशंभर नाथ महादेव, लघेश्वर नाथ पर महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ व मेले के मद्देनजर व्यवस्था की गई है। मूर्ति के आस-पास साफ- सफाई का कार्य हुआ। करशूलनाथ धाम पर पक्के घाटों की साफ-सफाई की गई।

Related

politics 1199304437663328454

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item