मतगणना की तैयारी अंतिम चरण में, रविवार को होगी काउंटिंग


जौनपुर। जिले में पंचायत चुनाव के मतगणना की तैयारी अंतिम चरण में है। दो मई रविवार को होने वाली मतगणना के लिए कुल 9200 कर्मचारियों को लगाया जाएगा। सभी 21 ब्लाकों में बने मतगणना स्थल पर मतों की गणना की जाएगी। मतगणना के लिए कर्मचारियों को दो शिफ्ट में लगाया जाएगा। ब्लाकों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए। 

 जिले में जिला पंचायत के चुनाव में 27 हजार 988 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटिका में बंद है। इसमें ग्राम प्रधान के 1737 पदों के लिए 12 हजार 52, ग्राम पंचायत सदस्य के 21 हजार 729 पदों के लिए कुल चार हजार 995, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 2027 पदों के लिए कुल 9669 व जिला पंचायत सदस्य पद के 83 पदों के लिए 1272 प्रत्याशी है।
 15 अप्रैल को मतदान के बाद सभी मतपेटिकाओं को ब्लाकों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जिले में 36 लाख 29 हजार 704 मतदाताओं में से 63 फीसद यानि 22 लाख 86 हजार 713 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

Related

news 8385735916137563157

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item