ट्रेजरी चालान के लिए स्टेट बैंक में उमड़ी भीड, सोशल डिस्टेंडिंग की उड़ी धज्जियां


केराकत ।देश में बढ़ते कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है तो वही प्रदेश में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है।उत्तर प्रदेश में 2 दिन पूर्व 1300 करोना पॉजिटिव भी मिले।व जिले में 26 पॉजिटिव की बात सामने आयी इसके बावजूद लोग भी सावधानी रखने का काम नही कर रहे है।


 ये तस्वीरें केराकत तहसील मुख्यालय के स्टेट बैंक शाखा की है जहां सुबह से ही लोगों की लंबी कतार पंचायत चुनाव नामांकन व जमानत राशि के लिए चालान जमा करने के लिए लगी हुई है। अधिकांश लोगों के चहेरे पर मास्क तक नही है और ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग ख्याल रखा गया है। कोविड गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए लोग कोरोना के प्रति लापरवाह होते दिखाई दे रहे है। ऐसी स्थिति तब है जब जौनपुर जिले में भी रोजाना कोरोना के नए केस सामने आ रहे है। बतादे की गुरुवार को कोरोना के 26 नए केस सामने आए है जबकि बुधवार को भी 20 केस सामने आए थे । ऐसे में पंचायत चुनाव में लोगों की  इस तरह से बरती जाने वाली लापरवाही जिले में भयावह स्थिति खड़ी कर सकती है।गौरतलब हो कि भीड़ को नियंत्रित करने में लगे पुलिस कर्मी भी बिना मास्क पहने ही बेपरवाह दिखाई दिए। ऐसे में एक भी कोरोना पॉजीटिव मरीज अगर कतार में लगे हुए लोगो के संपर्क में आया गया तो स्वस्थ्य विभाग सहित प्रशासन को अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो जाएगा स्थिति अनियंत्रित हो जाएगी । 

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item