नए कोरोना पाजिटिव का ग्राफ आया 200 से नीचे

जौनपुर। जनपद के लिए मंगलवार का दिन राहत देने वाला है। एक पखवारे बाद आज नए कोरोना पाजिटिव का ग्राफ 200 से नीचे आया है। जिले में 199 नए मरीज मिले हैं वहीं संक्रमण की चपेट में आए पांच और ने दम तोड़ दिया है। जिले में मृतकों का आंकड़ा 174 पहुंच गया है। वहीं स्वस्थ हुए 512 लोगों को छुट्टी दी गई। 

जनपद में अब तक संक्रमित 17720 मरीजों में 13617 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। कोरोना के कहर से चहुंओर त्राहि-त्राहि मची हुई है। अप्रैल माह में संक्रमित होने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। आज आई जांच रिपोर्ट में एंटीजन किट से 81, आरटी-पीसीआर से 95 और ट्रूनेट से 23 पाजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं 4029 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं। संक्रमण पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के क्रम में जिले के सभी ब्लाकों में कैंप लगाकर टीमों ने 2420 लोगों की जांच किया। इनमें लक्षण व मरीजों के संपर्क में आने वालों की एंटीजन किट से त्वरित की जांच की गई।

Related

news 3055029213252821047

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item