चुनाव परिणाम आने शुरू , मात्र 3 वोट के अंतर् से जीती रेनू

जौनपुर।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती रविवार की जिले के सभी 21 मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शुरू हुई है। इसे लेकर मतगणना स्थल पर गहमागहमी का माहौल रहा। स्ट्रांग रूम से मपेटिकाओं को निकालकर क्रमबद्ध ढंग से तय गणना टेबल पर पहुंचाया गया। मतपेटी की सील तोड़कर पहले मतपत्र निकाले गए और फिर अलग-अलग पदों के बंडल बनाए। प्रत्याशियों के आधार पर मतपत्रों की छंटाई हुई और फिर 50-50 के बंडल बनाकर वोटों की गिनती की गई।

 दोपहर तक जिले की कई सीटों के परिणाम आ चुके थे। परिणाम की घोषणा के साथ ही समर्थकों व विजेता प्रत्याशियों में खुशी की लहर दौड़ गई। 
 सोंधी शाहगंज ब्लाॅक से पहला परिणाम ग्राम सभा जमदनीपुर का आया। यहां से रेनू देवी 149 मत पाकर निर्वाचित हुईं। उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी कमला देवी को 146 मत मिले। रेनू देवी ने महज तीन वोटों के अंतर से विजयी रहीं। रामनगर विकास खंड के कटघर गांव के रंजीत यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राम सिंगार यादव को तीन मत से हराकर ग्राम प्रधान बन गए। रंजीत यादव को 128 और राम सिंगार यादव को 125 मत मिले हैं।
 बरसठी के ग्राम पंचायत दियांवा में सर्वेश शुक्ल को 181 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी जिलेदार को 101, श्रीराम को 64 वोट मिले। दस मत अवैध घोषित किए गए। इसी ब्लाक के ग्राम पंचायत कुसा में 309 मिथिलेश पांडेय और 151 वोट कैलाश दुबे को मिला। मछलीशहर के ग्राम पंचायत किशुनदासपुर के शिवकुमार 159 मत पाकर विजई घोषित हुए। दूसरे नंबर राजेंद्र यादव को 141 मत मिला।
विकासखंड----#जलालपुर
ग्रामपंचायत- लखमीपुर
विजेता ---संगीता देवी 435 मत
रनर-सुदामा देवी 140
जीत का अन्तर 295
(2)
विकास खंड जलालपुर
ग्राम पंचायत-मेघपुर
विजयी- पवन कुमार (261)
रनर -- लाल बहादुर (109)
जीत का अन्तर 152
(3)
ग्रामपंचायत-जरहिला कला,जलालपुर
विजयी-प्रवीण सिंह (447 मत )
रनर- मीरा देवी (78 मत )
जीत का अन्तर 369
(4)
ग्रामपंचायत --- टुसौरी,जलालपुर
विजयी-संदीप कुमार (331 मत )
रनर-- अशोक कुमार (295 मत )
जीत का अन्तर 36
( 5)
ग्राम पंचायत ककोरी,जलालपुर
विजयी-- शर्मिला देवी (166)
रनर-- बृजभूषण (139)
जीत का अन्तर 27 मत
(6)
ग्राम पंचायत-धरावं,जलालपुर
विजयी- फेरन राम (504)
रनर- दिनेश (269)
जीत का अन्तर 235
विकासखंड----#बदलापुर प्रधान पद
1- ग्रामपंचायत- बनगांव भूमिहार
विजेता ---रामनवल यादव 363 मत
रनर- उदयराज यादव 325
जीत का अन्तर 38
2- नाभीपुर
विजेता - सुधा देवी- 172
रनर - प्रमिला - 138
जीत का अंतर- 34
3- केवटली कला
विजेता -सितारा देवी - 252
रनर- राधा देवी - 193
अंतर - 59
4- कुशहां प्रथम
विजेता - संतोष गौतम -356 मत
रनर - त्रिभुवन - 225
अंतर 131
5- कमालपुर
विजेता - सरिता देवी - 631 मत
रनर - कुमारी देवी - 435 मत
अंतर - 196
6- मरगूपुर
विजेता- सीमा सिंह - 596 मत
रनर - प्रियंका सिंह - 447 मत
अंतर - 149
7- दयाली
विजेता - सीमा देवी - 339
रनर - रेखा तिवारी - 174
अंतर - 165
8- दुगौलीकला
विजेता - राजेंद्र प्रसाद यादव - 470 मत
रनर - कमलेश यादव - 325 मत
अंतर - 145
9- बहुर
विजेता - राकेश तिवारी- 378 मत
रनर - अखिलेश - 239 मत
अंतर - 139
10- देवापट्टी
विजेता - स्वामीनाथ - 274 मत
रनर - उमाशंकर - 226 मत
अंतर - 48
विकासखंड मुंगरा बादशाहपुर
ग्राम पंचायत समसपुर
प्रधान पद
जीते -प्रेमचंद यादव 185 मत
हारे -ओम प्रकाश शुक्ला 137
2-ग्राम पंचायत पांडेयपुर
प्रधानपद
जीती निर्जला पांडेय पत्नी जितेंद्र पांडेय 184 मत, हारी मालती पत्नी राज देव पांडेय 160 मत
3-ग्राम पंचायत जमालपुर
प्रधानपद
जीते
बृजराज यादव पूर्व प्रधान 344 मत
हारे कृष्णकांत यादव 293 मत
4-ग्राम पंचायत सरावां
प्रधान पद
जीते -हरिकेश शर्मा 559 मत
हारे -हरिश्चंद्र पटेल 409
महराजगंज ग्राम प्रधान
ठेंगहा
गीता 340
सुमन 313
पोखरा
प्यारे लाल बिंद 243
कल्पनाथ यादव 130
कैलवल
भूलना देवी 427
आशा यादव 365
उमरी कला
करुणेश शर्मा 323
मनीष शर्मा 264
फत्तूपुर
राहुल सिंह 224
बेबी गौतम 122
मंहकुचा
कामता प्रसाद 460
श्रीपति। 195
डालू पुर
मनोज विश्वकर्मा 205
दयाशंकर 159
असुआपार
उर्मिला पाल 446
सरिता। 130
राइपुर
ब्रह्मदेव यादव। 637
सहदेव यादव 449
सिरकोनी विकास खण्ड
1ग्रामसभा------हुसेपुर
फुलकुमारी-------370
राजकुमार----------267
2ग्रामसभा-----बहादुरपुर
अशोक यादव--478
शिवसंत यादव-------274
3 नेहरूनगर
मंजू देवी-----------267
पूनम देवी----------127
4 महरूपुर
राजेश ---------346
बबलू---------289
5 शंकर पुर
श्रीमती रेखा सिंह --------203
हरिहर सिंह ------------------182
6 मोथहा
श्री मति धनरावती देवी ----- 695
सरिता देवी --------------------264
धर्मापुर ब्लॉक
ग्राम सभा सोनारी
जीते साहबलाल मिश्र 308 मत
निकटतम प्रतिद्वंद्वी राम नारायण 174 मत
ग्रामसभा सरसौड़ा
सरोजा देवी 330
निकटतम प्रतिद्वंद्वी रेनू देवी 179
ब्लॉक धर्मापुर
बक्शा ब्लाक से #प्रधान
1- गैरीकला
आरती सरोज 198 विजेता 5 मत
पंकज कुमार 193 पराजित
2- खुंशापुर प्रधान
सुरेखा देवी 590 मत विजेता
नीतू देवी 272 पराजित
3- उटरुखुर्द
शत्रुहन 255 विजेता विजेता
बाबा 152 पराजित
4- केवटली कला
शिवसहाय 364 विजेता
शिवशंकर 270 पराजित
5- अर्धपुर
अनीता पत्नी विनोद 512 विजेता
अनीता पत्नी राजेन्द्र 230 पराजित
6- खुशहूपुर
सुरेन्द्र कुमार यादव 365 विजेता
शीला देवी पत्नी मयाशंकर यादव 309 पराजित
7- कौली
अभिषेक कुमार सिंह 301विजेता
मनोज कुमार सिंह 255 पराजित
8- गोपालापुर
नीतू सिंह पत्नी सतेन्द्र सिंह 409 मत विजेता
रीता सिंह पत्नी भोलेनाथ सिंह 384 मत पराजित
ग्राम सभा राजेपुर सेकेंड
विजयी प्रत्याशी शारदा 200
निकटतम प्रतिद्वंद्वी शहजादी 135
बरसठी ब्लाक से विजयी प्रधान
1 - घनापुर
दिनेश पाल 559 (430) निर्वाचित,
शिवराम सरोज 119
2- धनीपुर
आशीष भारती 292 (188) निर्वाचित,
सोना देवी 104
3-गद्दोपुर
शीला देवी 354 (😎 निर्वाचित
आशा देवी 346
4-पाली
चंद्रशेखर यादव 509(302) निर्वाचित,
राकेश गौड़ 207
5- घाटमपुर
पुष्पा सिंह 281(74) निर्वाचित
प्रेमशीला 207
6- पटखौली सम्पति पाठक
सुधा देवी 221 (113)निर्वाचित
किरन 108
7- दताव
प्रमोद सिंह 368(23) निर्वाचित
गंगाधर 345
8- खुआवाँ
देवेन्द्र सिंह 502(144) निर्वाचित
कर्मनन्द 358
9-बरेठी
उमाशंकर यादव 293(6) निर्वाचित,
नीतू 287
10- पिलकथुआ
हरिश्याम पाण्डेय 578 (8)निर्वाचित,
चन्द्रावती 570
11-असवां
शोभनाथ 685 (459)निर्वाचित,
विजय 226
12- चमरहा
आशा देवी 447(60) निर्वाचित,
आरती 387
13-बनकट
बिंदू देवी 507(71) निर्वाचित,
बिंदू 436
14- कान्हबंशीपुर
अब्दुल रसीद 427(241) निर्वाचित,
संगीता 186
15- गोपालपुर ( पपरावन )
नीतू 338(64) निर्वाचित,
शिवकुमारी 274
16-चौर
राजेन्द्र 221(16) निर्वाचित
सभाराज 205
17-गारोपुर
अजीत कुमार 299(69) निर्वाचित,
गिरजाशंकर 220
18-दियावा
अंजू 288(29) निर्वाचित
इन्द्रकली 269


10

Related

news 326102405529359129

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item