डीएम ने पी.पी.ई किट पहनकर कर किया कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण

जौनपुर। शनिवार की देर रात जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जिला महिला अस्पताल में बने एल 2 कोविड अस्पताल में पी.पी.ई किट पहनकर कर मरीजों के दी जा रही सुविधा का जायजा लिया। इस दौरान भर्ती महिला मरीज का पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेबल नापकर देखा। ऑक्सीजन लेवल 85 आने पर जिलाधिकारी ने डॉक्टर को निर्देश दिया कि अगर इन्हें रेमडीसीवर इंजेक्शन की जरूरत है तो दे दिया जाए। रेमडीसीवर एवं अन्य दवाओं की कोई कमी नहीं है। निरीक्षण के दौरान वार्ड के भीतर कई अटेंडेंट मिले जिन्होंने पीपीई किट नहीं पहनी थी उन्हें पीपीई किट पहनकर ही वार्ड के अंदर प्रवेश करने के लिए कहा गया। इस दौरान प्राइवेट वार्ड के बाहर गंदगी मिली जिसे तत्काल साफ-सफाई कराने एवं खराब वाटर कूलर को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी लगभग 01 घंटे तक विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से बात की और उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें किसी भी प्रकार समस्या नही होगी सेवा भावना से मरीजों का इलाज कर। प्रशासन उनके साथ खड़ा है।

Related

news 5635060856345923486

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item