नगर में पाइप लाइन बिछाने की खराब प्रगति पर लगा 14 लाख रुपये प्रतिमाह की पेनाल्टी

जौनपुर। शहर में अमृत व नमामि गंगे योजना के तहत सीवर लाइन के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रही है। कार्य में खराब प्रगति पर जल निगम ने फर्म टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन नोएडा पर कार्रवाई करते हुए 14 लाख रुपये प्रतिमाह की पेनाल्टी लगाई है। यह काम एक साल देरी से चल रहा है। पेनाल्टी जून माह से लगाई गई है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि काम में तेजी आएगी। भुगतान के समय शासन स्तर पर प्रतिमाह के हिसाब से 14 लाख रुपये पेनाल्टी काटी जाएगी।

 अमृत योजना के तहत शहर में 159 किमी पाइप लाइन डाली जानी है, इसमें से 30 किमी पाइप पड़ चुकी है। यह कुल काम का 10 फीसद है। गलियों में सीवर लाइन का कार्य 264 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है। वहीं मुख्य मार्गों पर नमामि गंगे परियोजना के तहत 206 करोड़ रुपये की लागत से सात किमी गहरी सीवर लाइन डालने का कार्य किया जाना है, इसमें दो किमी का काम पूर्ण हुआ है।

Related

JAUNPUR 1493263730105502477

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item