बकरी चराने गयी किशोरी से वार्डव्वाय के बेटे ने किया दुराचार का प्रयास

जौनपुर। विकासखंड रामपुर के कठवतिया स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार की शाम दो बच्चों के साथ बकरी चराने गयी किशोरी से वार्डव्वाय के बेटे ने दुराचार का प्रयास किया। बच्चों की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों को देख आरोपी को उसके पिता ने एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पहुंची पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने गयी। बाद में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 

जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब चार बजे एक किशोरी दो छोटे बच्चों के साथ बकरी चराने स्वास्थ्य केंद्र के पास गई थी। आरोप है के स्वास्थ्य केंद्र पर वार्ड व्बाय के पद पर तैनात भदोही निवासी सिराज अहमद के पुत्र सद्दाम ने किशोरी को जबरन खीचकर अस्पताल के अंदर ले गया। यह देख किशोरी के साथ गए दोनो छोटे बच्चे वहां से भाग खड़े हुए और घटना की जानकारी किशोरी के परिजनों को दी। सूचना के बाद किशोरी के परिजन ग्रामीणों संग तत्काल अस्पताल में पहुंच गए। वहां किशोरी अस्पताल के एक बंद कमरे अंदर चीख रही थी। यह देख किशोरी के परिजन व ग्रामीण आग बबूला हो गए मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात वार्ड व्वाय सिराज अहमद किशोरी को कमरे से बाहर निकालकर अपने पुत्र को अस्पताल के अंदर ही बंद करके ताला लगा दिया जिससे वह आम जनता के हाथों ना लग सके, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण और परिजन मामले की सूचना 112 नम्बर व सुरेरी पुलिस को दिए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपीत युवक को अस्पताल परिसर से बाहर निकाल कर थाने पर ले आई और आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई। ग्रामीणों व पीड़ित परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सकों के न रहने के कारण अस्पताल में सुनसान बना रहता है। जिससे ऐसे वहशी दरिंदे अपने मंसूबों में कामयाब होने के लिए ऐसे स्थानों को ही चिन्हित करते हैं। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी दिलीप चौरसिया ने बताया कि घटना के समय वह किसी कार्य को लेकर अस्पताल से बाहर थे। वार्ड ब्वाय सिराज अहमद के पुत्र द्वारा किए गए इस घटना को लेकर ग्रामीणों सहित क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी संतोष कुमार पाठक ने बताया कि किशोरी के पिता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार आरोपित के खिलाफ दुराचार के प्रयास सहित पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related

JAUNPUR 1561706634885803083

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item