आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित

 जौनपुर। जिले के सरपतहां थाने पर शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। चाकूबाजी के मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर थाने के सामने आमरण अनशन की चेतावनी दी। मामला दो समुदाय का होने के कारण गांव में तनाव बना हुआ है।   

 बता दें कि सरपतहां थाना क्षेत्र के सुईथाकला निवासी मदनलाल बिंद (43) का बृहस्पतिवार को गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था। विपक्षियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। परिजनों ने आननफानन सीएचसी सुईथाकला में भर्ती कराया। घटना के बाद आरोपी समेत पूरा परिवार घर बंद फरार हो गया था। 
 पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस आरोपी को पकड़ने की बजाय उन पर मामले मे सुलह का दबाव बना रही है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को सरपतहां थाने के सामने प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। शासन-प्रशासन से मांगा किया कि तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई न की गई तो वह आमरण अनशन पर बैठेंगे।

Related

JAUNPUR 4478506790188314407

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item