जब बीजेपी सांसद को न्याय दिलाने के लिए खुद करना पड़ा थाने का घेराव

 जौनपुर। दो पक्षों में मामूली विवाद के मामले में एक पक्ष के प्रभाव में आकर सिपाहियों ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को थाने मे ले जाकर जमकर पीटा और लाकअप में बन्द कर दिया। जानकारी मिलते ही राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने पहुंच गई और सिपाहियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग लेकर घेराव किया। मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण ने आरोपी सिपाहियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया एवं उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। आरोप है कि नरायनडीह गांव निवासी विनोद कुमार सिंह अपनी कार से परिवार के ही अमित सिंह, ऋशु सिंह के साथ बाजार गए हुए थे । पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें कार आगे बढ़ाने के लिए कहा जिसे लेकर दोनों में नोक झोंक होने लगी। दो सिपाही मौके पर पहुंच गए और कार सवार तीनों लोगों को थाने मे ले गए। आरोप है कि मनबढ़ सिपाहियों ने तीनों को बेल्ट व लाठी डंडे से जमकर पीटा। सूचना पाकर सैकड़ों समर्थकों के साथ सांसद सीमा द्विवेदी थाने पर पहुंच गई और सिपाहियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगी। सूचना मिलने पर एएसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने सिपाही शैलेश यादव व प्रमोद यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया व उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया।


Related

crime 3067308343512983225

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item