डीएम ने हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को किया लखनऊ रवाना

जौनपुर। टोक्यो ओलम्पिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम 19 अगस्त 2021 को अपरान्ह 03.00 बजे से 05.00 बजे तक भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में टोक्यो ओलम्पिक में भाग लेने वाले एवं मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने का एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

 उक्त कार्यक्रम में जनपद जौनपुर से 50 युवक व महिला मंगल दल पदाधिकारी (25 युवक व 25 महिला) तथा 75 खिलाड़ी यथा संभव (50 पुरूष एवं 25 महिला) द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 विभाग से 25 युवक मंगल दल एव 25 महिला मंगल दल के पदाधिकारी साथ ही 75 खिलाड़ियों को रोडवेज की 03 बसो से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया गया। उक्त अवसर पर सचिव रेडक्रास सोसाइटी डा. मनोज वत्स के द्वारा खिलाड़ियों को 02-02 मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित किया गया। युवक व महिला मंगल दल के बस में लखनऊ जाने हेतु दो क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र एवं स्वाती पाण्डेय की ड्यूटी लगाई गई है जो कि साथ-साथ रहेंगे। प्रतिभागियों को जाते समय मास्क, सेनेटाइजर, लंच पैकेट, बोतल का पानी आदि उपलब्ध कराया गया। लखनऊ में रूकने एवं भोजन आदि की व्यवस्था वहॉं के प्रशासन द्वारा की गई है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, सी.ओ. सिटी जौनपुर, उपक्रीड़ाधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार अपने समस्त स्टॉफ के साथ उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 2990417604959272034

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item