उत्कृष्ट कार्य करने वाले 105 शिक्षकों किया गया सम्मानित

 जौनपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में किया गया । सम्मान समारोह में जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 105 शिक्षकों को के साथ राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका डॉ विभा शुक्ल को शासन द्वारा प्राप्त पगड़ी एवं अंगवस्त्रम देकर नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी के द्वारा सम्मानित किया गया।  

 नोडल अधिकारी ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गुरुजनों का सम्मान करना अपने आप में बड़ा ही पावन कार्य होता है ।उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ सालों से कोरोना के कारण अभूतपूर्व स्थिति से जूझ रहे हैं, बच्चों के स्कूल लंबे समय से बंद थे, जिसके कारण बच्चों के मन में क्लास के प्रति अरुचि की स्थिति आ जाती है, जिसमें शिक्षकों का कार्य और बढ़ जाता है । बच्चों के अंदर लर्निंग लेवल और स्कूल जाने के प्रति रुचि उत्पन्न की जा सके इसके लिए शिक्षकों को एक्स्ट्रा एफर्ट करने की आवश्यकता है। 
शिक्षकों को सम्मानित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने कहा कि शिक्षक ही एक अच्छे समाज की नींव डालते हैं, उन्होंने कहा कि सभी लोग सभी लोग इसी प्रकार अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए जनपद का नाम रोशन करें | 
 इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षको को सम्मानित करते हुए उनके उत्कृष्ट योगदान को प्रेरणा दायक बताया। कोरोना काल मे इनके द्वारा किये गए कार्यो को अभूतपूर्व बताया। अन्य शिक्षको को प्रेरणा लेते हुए बढ़ चढ़ कर योगदान करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन एआर पी सुशील उपाध्याय तथा मिशन शक्ति अवार्डी प्रीति श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पांडे, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता आशीष श्रीवास्तव एवं समस्त एस आर जी, ए आर पी द्वारा किया गया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी जयकुमार, सुनील कुमार, राजीव यादव, शशांक सिंह , जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अमित सिंह, एआर पी राजू, राजेश सिंह, मुकेश सिंह, आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Related

education 5245727086230775291

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item