मछलीशहर में हुआ दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

 जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में दिव्यांग मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में भागीदारी बढ़ानें एंव सुनिश्चित करने हेतु दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ब्लाक संसाधन केंद्र मछलीशहर पर आयोजित हुआ। जिसमें दिव्यांग लोगों को वोटर बनाने व उन्हे निर्वाचन साक्षरता के प्रति जागरूक किया गया। 

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि दिव्यांग लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हुए उन्हें मतदाता के अधिकार के प्रति जागरूक करें। उन्होंने दिव्यांग एंव अन्य जनमानस से अपील किया कि एक जनवरी 2022 को जिन लोगों की उम्र 18 वर्ष पूरी हो रही है वे विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रय के अन्तर्गत अपने बी0एल0ओ0 से सम्पर्क कर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवायें। जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहयोग कर सकें। अभी 30 नवम्बर तक वोटर बनने का कार्य होगा, तथा 27 नवम्बर को सभी मतदान स्थलों पर बी एल ओ उपस्थित रहते हुए मतदाता बनाने का कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने एन वी एस पी पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर आन लाइन आवेदन कर मतदाता बनने के लिए भी जागरूक किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मछलीशहर ज्योति सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर पंकज कुमार यादव, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, प्रभारी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शोभा तिवारी राजीव सिंह रोहित यादव डा अफसाना बानो आदि उपस्थित रहे।

Related

news 1875951165447510020

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item