सुरक्षा गार्ड की सक्रियता से पकड़ा गया एटीएम हैकर

 

एटीएम गार्ड 
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के किला रोड स्थित रिजवी खां में स्टेट बैंक के एटीएम में तैनात सुरक्षा गार्ड गुलाब यादव की सक्रियता से एटीएम को हैक कर पैसा निकालने वाला युवक पकड़ा गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे राज कालेज पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया गया। जहां से उसे कोतवाली लेजाकर जब तलाशी व पूछताछ की गई तो उसके पास से कई एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन में दर्जनों एटीएम द्वारा पैसे के लेन देन का विवरण दिखाई पड़ा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर अन्य कार्रवाई में जुटी हुई है।

 रविवार की शाम उक्त एटीएम पर गुलाब यादव ड्यूटी कर रहा था। बख्शा निवासी एक युवक जो संदिग्ध परिस्थति में एटीएम के पास कई बार दिखाई देता था उसपर गुलाब ने रविवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे से  निगाह बनाये रखी थी। जैसे ही उक्त युवक ने एटीएम कार्ड लगाकर मशीन को हैक कर दस हजार निकाले उसने तुरंत उसको रोक कर पूछताछ शुरू की तो वहां से चहारसू की ओर भागने लगा। गुलाब ने भी हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार सदभावना मोड़ के पास से उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। गुलाब की सक्रियता से जहां कई लोगों के पैसे एटीएम हैक कर गायब करने का खुलासा होने की संभावना है वहीं आम जनता को भी राहत मिलेगी।

Related

news 5451096734100505244

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item