25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ वर्चुअल मनाया जाय

जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के समस्त मतदेय स्थलों, महाविद्यालयों, जनपद स्तरीय कार्यालयों एवं अन्य स्थलो पर 25 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ वर्चुअल एवं कोविड गाइड लाइन/प्रोटोकाल सुनिश्चित कराते हुए मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, अतएव जनपद के समस्त जनपद में स्थित विभागों के कार्यालयाध्यक्षों सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं प्राचार्य, प्रधानाचार्यो, प्रधानाध्यापकों, बूथ लेविल अधिकारियो, सुपरवाइजरों से अनुरोध है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस अपने-अपने संबंधित कार्यालयों/स्थलो पर उत्साहपूर्वक संबंधित को ’’हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे का शपथ दिलाकर कार्यक्रम आयोजित करने का कष्ट करें।

Related

JAUNPUR 8751271843215106982

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item