7 जनवरी को सभी अनाज व्यवसाई बंद रखेंगे अपनी दुकान : दिनेश टंडन

 जौनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा निर्देशित पूरे प्रदेश के साथ-साथ जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने नई सब्जी मंडी स्थित सचिव कार्यालय पर कई घंटे तक सांकेतिक धरना देते हुए प्रदर्शन किया तत्पश्चात मंडी सचिव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि मंडी शुल्क के विरोध में 5 जनवरी को पुतला दहन का कार्यक्रम होगा और 7 जनवरी को सभी अनाज व्यवसाई अपनी-अपनी दुकान बंद रखेंगे। 

ज्ञापन देते हुए नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा की आज देश में व प्रदेश में व्यापारियों की सरकार है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने जून 2020 में संपूर्ण देश में मंडी शुल्क समाप्त कर दिया था परंतु आज दोबारा मंडी शुल्क लगा दिया गया है आज पूरे प्रदेश के साथ जौनपुर में भी धरना प्रदर्शन किया जा रहा है हम लोग ज्ञापन के माध्यम से अपने मुख्यमंत्री जी से यह मांग करते हैं की हमारे कई पड़ोसी प्रदेशों में भी मंडी शुल्क नहीं है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी मंडी शुल्क समाप्त किया जाए। 

     स्वागत करते हुए अनाज व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय केडिया ने इसे महंगाई से जुड़ा हुआ शुल्क बताया और कहां की उपभोक्ताओं पर इसका सीधा असर पड़ेगा, प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर और युवा प्रदेश संगठन मंत्री संतोष अग्रहरि ने संयुक्त रुप से कहा कि सभी व्यापारी एकजुट होकर इस आंदोलन में साथ दे क्योंकि यह महंगाई से जुड़ा हुआ शुल्क है  सरकार को अभिलंब हमारे इस मांग पर विचार करना चाहिए और उसे तुरंत स्वीकार करना चाहिए, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष अग्रहरि और जिला संरक्षक राजदेव यादव ने संयुक्त रुप से कहां की हम सभी को यह विश्वास है कि यह सरकार हमारी मांग को अवश्य मानेंगे क्योंकि यह मांग न्यायसंगत है। 
   धरना प्रदर्शन में जिला महामंत्री रामकुमार साहू, संरक्षक छब्बू लाल सोनकर, संतोष कुमार साहू, मनोज साहू, मुन्ना लाल अग्रहरि, हफिज शाह, सुरेश सोनकर, अरुण कपूर, योगेश साहू, विजय जायसवाल आदि वक्ताओं ने संबोधित किया धरना प्रदर्शन में मंगला साहू, यशवंत साहू, घनश्याम गुप्ता, रामकुमार साहू,अभिषेक कुमार सेठ, संदीप कुमार, सुरजीत कुमार,आनंद कुमार,  पंकज कुमार, संजय यादव, सुभाष सोनकर, सुधीर साहू, आशीष जायसवाल, निश्चय साहू, वेदप्रकाश, महेश साहू, विनोद अग्रहरि,अमित कुमार अनिल कुमार, रमेश चंद, रितेश गुप्ता, संदीप कुमार, रामआसरे साहू, दिनेश कुमार,अशोक कुमार सत्यनारायण आदि लोग शामिल रहे कार्यक्रम का संचालन अनाज व्यापार संघ के महामंत्री योगेश साहू ने किया आए हुए सभी व्यापारियों का आभार अनाज व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय केडिया ने किया। 

Related

जौनपुर 5540777995969922012

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item