पिंक बूथ ’’ सखी बूथ ’’ महिला मतदान और सुरक्षाकर्मी तैनात की जायेंगी

जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्व साधारण अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के क्रम में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद में मतदेय स्थलों का चयन पिंक बूथ ’’ सखी बूथ ’’ के रुप में किया गया है। चयनित पिंक बूथों पर सभी मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मी मात्र महिला ही तैनात किये जायेगे। जिसमें विधानसभा 364-बदलापुर में 146-श्रीकृष्ण जू0हा0 स्कूल सरोखनपुर कक्ष सं0 1, में विधानसभा 365-शाहगंज में 248-बालिका इं0का0 शाहगंज कक्ष सं0 1 में, 366-जौनपुर में 367-रा0बा0इं0कालेज मरदानपुर, 367-मल्हनी में 381-कम्पोजिट पू0मा0वि0 शिवापार पू0 भाग, 368-मुंगराबादशाहपुर में 321-प्रा0पा0मुंगरडीह मुंगराबादशाहपुर, 369-मछलीशहर में 35-बिहारी महिला महाविद्यालय मछलीशहर, 370-मड़ियाहॅू में 66-प्रा0पा0सराय कालीदास, 371-जफराबाद में 156-प्रा0पा0गोपालगंज एवं विधानसभा 372-केराकत में 195-शिवमूर्ति बा0इं0का0 केराकत को पिंक बूथ बनाया गया है।

Related

news 3891193255290180068

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item