कम मतदान वाले बूथ पर आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्देशित किया है कि विगत विधानसभा चुनाव 2017 व लोकसभा चुनाव 2019 में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर विशेष रुप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। तथा किस कारण कम मतदान हुआ इसका कारण ज्ञात करते हुए समस्या दूर कर लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया जाए। इसके लिए सभी विधानसभा से 25-25 कम मतदान वाले बूथों को चिन्हित किया गया है। जहां पर चौपाल, चुनावी पाठशाला आयोजित कर बीएलओ, आंगनबाड़ी सहायिका, आशा, सुपरवाइजर, शिक्षक व शिक्षामित्र मतदाताओं को 07 मार्च को मतदान करने हेतु जागरूक करेंगे।

               इसी कड़ी में आज कम मतदान वाले सदर विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय उड़ली बूथ पर चुनावी पाठशाला आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने लोगों को लोकतंत्र के महापर्व के महत्व को बताते हुए कहा कि संविधान ने हमें वोट देने का अधिकार प्रदान किया है, हम इस अधिकार का सम्मान करें और अपनी जिम्मेदारी व अपना कर्तव्य निभाते हुए 07 मार्च को मतदान जरुर करें। स्वयं मतदान करें तथा अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित करें। जिससे मतदान प्रतिशत बढ़े तथा मजबूत लोकतंत्र का गठन हो। प्रत्येक मतदाता को अपने पसंद का उम्मीदवार बिना किसी लालच भेदभाव के चुनने का अधिकार है, इसलिए इस अधिकार का सभी को उपयोग अवश्य करना चाहिए।
               इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रुपेश सिंह, बीएलओ सरिता सिंह, अरविंद गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, सोहराब अहमद, सीता विश्वकर्मा, विवेक सोनी, रोहन यादव सहित मतदाता उपस्थित रहे।
                   इस अवसर पर जेल अधीक्षक एस0के0 पान्डेय, जेलर कुलदीप सिंह भदौरिया,   राजकुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार भदौरिया व श्रीमती माया सिंह डिप्टी जेलर, चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट, पीएलवीगण व अन्य बन्दीगण उपस्थित रहे।                                      

Related

news 5484764474866960289

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item