शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु सतत प्रयास ही "सेवारत संगठन " का ध्येय है : रमेश सिंह

जौनपुर। उ0प्र0मा0शि0संघ (सेवारत)गुट के जनपदीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए संगठन कार्यालय में सम्पन्न हुई।बैठक में विभिन्न शिक्षक समस्याओं के साथ-साथ चयनबोर्ड से चयनित शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण और वेतन भुगतान सहित 31-03/2022 को सेवानिवृत होने वाले प्रधानाचार्यों/शिक्षकों/ कर्मचारियों के सेवानिवृत्तिक दावों के भुगतान हेतु पत्रावलियों के प्रेषण स्थिति की भी समीक्षा की गयी।जनपदीय कार्यकारिणी को सम्बोधित करते हुए उ0प्र0मा0शि0संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर संघर्ष ही सेवारत संगठन का ध्येय है और मुझे इस बात की पर्सन्नता है कि, सेवारत संगठन जनपद स्तर पर विभिन्न शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु जि0वि0निरीक्षक कार्यालय पर दबाव बनाए हुए है जो सराहनीय है।

इसी का परिणाम है कि चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, मृतक आश्रित नियुक्ति, पदोन्नति आदि प्रकरण लगातार निस्तारित हो रहे हैं।चयनबोर्ड से चयनित अधिकांश शिक्षकों/ शिक्षिकाओं को कार्यभार भी ग्रहण कराया जा चुका है लेकिन अभी भी लगभग 100 शिक्षक/शिक्षिकाओं को कतिपय कारणों और माननीय उच्च न्यायालय में मामला चले जाने के कारण कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा सका है।संगठन का यह प्रयास होगा कि इन साथियों को भी यथाशीघ्र कार्यभार ग्रहण करा दिया जाय।नव नियुक्त शिक्षक साथियों का शपथ-पत्र के माध्यम से वेतन भुगतान हेतु पिछले दिनों संगठन ने शिक्षा निदेशक महोदय से जो आदेश निर्गत कराया था , उसके क्रम में लगभग 550 से भी अधिक शिक्षक/शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान आदेश बिना किसी लेन-देन के निर्गत कराया जा चुका है जो सराहनीय है।इसी प्रकार 31/03/2022 को सेवा निवृत्त होने वाले सभी साथियों की सूची भी जि0वि0निरीक्षक कार्यालय से जारी कराते हुए सम्बन्धित विद्यालयों के प्रबन्धकों/ प्रधानाचार्यों को जि0वि0निरीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया जा चुका है कि वे ससमय पत्रावलियां प्रस्तुत कर दें।सभी अवकाश ग्रहण करने वाले साथियों से अनुरोध है कि वे अपनी पत्रावलियां यथाशीघ्र जि0वि0निरीक्षक कार्यालय में उपलब्ध करा दें और संगठन को सूचित भी करने का कष्ट करें जिससे कि उनके देयकों को निस्तारित कराया जा सके।यदि किसी साथी के पत्रावली प्रेषण में किसी तरह की कोई दिक्कत आती हो तो वह भी अवगत कराए, संगठन उसकी हर सम्भव मदद करेगा।अंत में प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह द्वारा प्रदेश के सभी शिक्षकों/शिक्षिकाओं को नववर्ष की बधाई देते हुए कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित रहने और अपने दायित्वों के निर्बाध निर्वहन की मंगल कामना की।बैठक की अध्यक्षता तेरस यादव ने और संचालन ठाकुर प्रसाद तिवारी ने किया।बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह मुन्ना,इन्द्रपाल सिंह, दिलीप कुमार सिंह, राजेश सिंह, दयाशंकर यादव, समरबहादुर सिंह, पारसनाथ सिंह, हृदय नारायण उपाध्याय, हसन सईद सहित कार्य कारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related

news 222440579675850893

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item