लाभार्थियों को जिलाधिकारी ने दिया चेक

जौनपुर। ऑनलाइन स्वरोजगार संगम का उद्घाटन लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा प्रारम्भ किया गया। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में ऑनलाइन रोजगार संगम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत अमित कुमार मौर्य पुत्र फूल चन्द, कचेहरी, जौनपुर रु० 5.00 लाख साइवर कैफे, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत सृजन सिंह पुत्र राना रिपुजय प्रताप सिंह उडली, सोनिकपुर जौनपुर टेन्ट हाउस रू० 10.00 लाख परियोजना लागत तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शालनी केशरवानी को दोना पत्तल हेतु रू० 1.00 लाख का ऋण स्वीकृत / वितरण कराया गया, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत हलवाई ट्रेड में प्रदीप कुमार पुत्र उदल, सरौना जमालापुर एवं श्रीमती सोनी यादव पत्नी ख़ुशीहाल चकताली, जौनपुर को सिलाई टूलकिट एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षार्थियों श्रीमती सलमा बानो पत्नी सलीम गुतवन जौनपुर, श्रीमती मेहरून निशा पत्नी अफजल अली को प्रमाण-पत्र जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा वितरित किया गया। 

जनपद में वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल रू0 709.00 लाख परियोजना लागत का लोन दिया गया, जिसके सापेक्ष 180.00 लाख की मा०म० अवमुक्त की गयी, विभाग द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत 1125 लाभार्थियों को प्रशिक्षण एवं ओ०डी०ओ०पी० टूलकिट प्रशिक्षण योजना में 250 लाभार्थियों को प्रशिक्षण उपरान्त टूलकिट वितरण एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत पी०एम० मुद्रा में ऋण वितरण हेतु आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किये गये है। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग हर्श प्रताप सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक प्रतिनिधि सहायक प्रबन्धक उद्योग जय प्रकाश जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय उपस्थित रही।

Related

news 7186665727966391786

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item