सेवानिवृत्त एसीएमओ डॉ आरके सिंह को दी गई विदाई

जौनपुर। शहर के एक होटल में आयोजित समारोह के दौरान अवकाश प्राप्त कर रहे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ आरके सिंह को विदाई दी गई। इस दौरान साथ काम कर रहे स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने उन्हें उपहार आदि देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कोरोना काल के दौरान उनके योगदान को सराहा। उन्होंने बताया कि डॉ आरके सिंह ने जनपद में बतौर चिकित्साधिकारी जलालपुर, जिला क्षयरोग अधिकारी (डीटीओ), जिला उपकुष्ट अधिकारी, आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी के रूप में बड़ी संख्या में जनपदवासियों को सेवाएं दी हैं। अध्यक्षता कर रहीं मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने लोगों को समय से सेवाएं दिलाने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा डॉ आरके सिंह के जाने से होने वाले खालीपन की कोई पूर्ति नहीं कर सकता। डॉ सिंह जहां भी रहें परिवार के साथ खुश रहें। इस दौरान डॉ आरके सिंह ने काम के दौरान लोगों के साथ गुजरे अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा जहां से रोजीरोटी आती है, उसकी पूजा करनी चाहिए। इसलिए मैंने अपने काम को पूरी ईमानदारी से करने की कोशिश की। इस दौरान मेरे किसी व्यवहार से कोई आहत हुआ हो तो मैं इसके लिए क्षमा मांगता हूं। 
 कार्यक्रम के दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के जौनपुर के अध्यक्ष डॉ एनके सिंह, उपजिलाधिकारी शाहगंज नितीश कुमार, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, एसीएमओ डॉ राजीव कुमार, मनोज वत्स, अरुण सिंह, संतोष सिंह, डॉ रजनीश श्रीवास्तव, विनोद मौर्या, सुधीर अस्थाना, हिमांशु शेखर सिंह, मनोज यादव, डॉ बीवी पांडे, अवनीश श्रीवास्तव के साथ स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन सलिल यादव ने किया।

Related

news 303576778079424234

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item