कर्मचारी संघ ने कुलसचिव के रवैये का किया विरोध

जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने बैठक कर कुलसचिव की दुर्व्यवहार से कार्यशैली की निंदा की और उनके द्वारा दुर्रव्यवहा भेदभाव पर नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध जताया ।इस बारे में कुलपति से मिलकर शिकायत किया  ।


शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामजी सिंह और कार्यवाहक महामंत्री केशव यादव की अध्यक्षता में परिसर में  बैठक हुई, जिसमें संघ ने चर्चा करते हुए कहा कि कुलसचिव से कर्मचारी समस्याओं के निराकरण के लिए कर्मचारी जाते हैं, उनसे कुलसचिव अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर उन्हें वहां से भगा देते हैं, और कहते हैं कि वह किसी संघ को नहीं मानते। सबका नाम पूछ कर उन पर कार्रवाई करने व भय का माहौल बनाते हैं और सरकार बदलने पर कार्रवाई की धमकी देते हैं। रामजी सिंह ने कहा  कर्मचारियों पर कूटरचित अनेक आरोप लगाते हुए उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा है, जो घोर निंदनीय है । मामले  में कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य  से मिला और उन्हें अवगत कराया कि कुलसचिव आयें दिन  कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करते  हैं और उनकी समस्याओं को दूर करने के बजाय उन्हें धमकाते रहते हैं ,अगर इसी तरह का माहौल वातावरण रहा तो सभी कर्मचारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।इस दौरान कर्मचारी नेता रमेश यादव, राधेश्याम सिंह मुन्ना, सतीश सिंह, डा दिलगिर हसन,  रामजस मिश्रा, ऋषि रघुवंशी, नंदकिशोर सिंह, हरिश्चंद्र मौर्या, सुनील सिंह, राधे मोहन सिंह,  राजेश सिंह, संजय सिंह मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 6761278620397083755

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item