जनपद में प्रथम डोज शत-प्रतिशत लगाया जा चुका है : C.D.O

 जौनपुर।  जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा विकास भवन के सभागार में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया है जनपद में प्रथम डोज शत-प्रतिशत लगाया जा चुका है, जिसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सेकंड डोज 67 प्रतिशत को लगाया गया है, 7 दिन के भीतर 75 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। जनपद में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने की कार्यवाही युद्ध स्तर पर की जा रही है, जिसके लिए पूरे जनपद में 450 से ज्यादा टीमें लगाई गई है। 

 उन्होंने बताया कि कोविड-19 की तीसरी लहर से लड़ने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। कोविड से लड़ने के लिये कोरोना कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित है। निगरानी समितियां एक्टिवेट कर दी गई हैं, जिन्हें 52000 मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया है जो आवश्यकतानुसार वितरण कर रही है। 24 से 29 जनवरी तक डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है जिसमें सभी कोविड-19 लक्षण वालों को चिन्हित किया जा रहा है। जनपद में पर्याप्त मात्रा में बेड, दवाइयां, ऑक्सीजन उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड-19 के एक्टिव केस 476 है, 420 लोग होम आइसोलेशन में है। लगातार कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन करें जिससे कोविड-19 संक्रमण को रोका जा सके। निराश्रित गोवंश के संबंध में बताया कि जनपद में 11500 गोवंश संरक्षित किए गए हैं। जनपद में 86 गौशालाएं बनाई गई हैं, जिसमें दो वृहद गोशाला है, उन्होंने बताया कि जनपद के किसानों को निराश्रित गोवंश के संबंध में समस्या न हो इसके लिए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका फोन नंबर 05452-261544 एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी का मोबाइल नंबर 8858314387 है, यदि किसी किसान भाई को निराश्रित गोवंश से संबंधित समस्या है तो इस नंबर पर कॉल करें उनकी समस्या का निराकरण कराया जाएगा, इसके अलावा आईजीआरएस पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, डॉ राजीव यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related

news 2791000535748763851

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item