खुला स्कूल , छात्रों के चेहरे की लौटी रौनक

जौनपुर। कोरोना संक्रमण के चलते बंद चल रहे उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालय सोमवार से खुल गए। इस दौरान विद्यालयों में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया गया। लंबे समय बाद विद्यालय खुलने के कारण कक्षा एक से आठ तक के छात्रों में काफी उत्साह दिखा। 

शहरी क्षेत्र के सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों में बच्चों की संख्या अधिक रही तो ग्रामीण क्षेत्रों में कम देखी गई। हालांकि इस दौरान बच्चों के उत्साह में किसी प्रकार की कमी नहीं दिखी। कुछ अभिभावकों ने मास्क लगाकर अपने बच्चों को विद्यालय भेजा। छात्र भी मास्क लगाकर व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कक्षाओं में बैठे। विद्यालयों में शिक्षण कार्य बंद होने के कारण आनलाइन पढ़ाई की जा रही है। इस व्यवस्था में साधन संपन्न लोगों के बच्चे तो किसी तरह पढ़ाई कर ले रहे थे, लेकिन मोबाइल फोन, इंटरनेट की व्यवस्था न होने के कारण अधिकांश गरीब-गुरबों के बच्चे पढ़ नहीं पा रहे थे। बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावकों में चिता थी। कोरोना का संक्रमण थमने के बाद कक्षा नौ से 12 तक के विद्यालयों को पूर्व में ही खोल दिया गया था।

Related

JAUNPUR 996627134908586072

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item